साईंश्वरी पाटिल जो बेंगलुरु की रहने वाली हैं। साईंश्वरी पाटिल ने बिना कुछ किए, केवल सो कर ₹9 लाख जीते। जानिये कैसे?
साईंश्वरी ने “होम एंड स्लीप सोल्योशन ब्रांड [वेकफिट]” के स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिसा लिया -इस ख़िताब को जीतने के लिए इस प्रोग्राम के 12 अन्य स्लीप इंटर्नशिप में से एक थी |
बैंकर साईंश्वरी की स्लीप इंटर्नशिप का हिस्सा थी जो नींद को महत्व देते हैं, विशेष कर उन्ही लोगो के लिए बनाया था जो अतिधिक काम के कारण अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं। साईंश्वरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक आंतरिक को 8 घंटे की अच्छी नींद लेनी होती है और दिन में 20 मिनट की पावर नैप भी इसी कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें वह पास हुई और स्लीप चैंपियन बन गई।
सभी चयनित इंटर्न को कंपनी की तरफ से 1 हाई क्वॉलिटी गड्डा और स्लीप ट्रेकर भी दिया गया था। नींद को बेहतर बनाने के लिए स्लीप मेनटोर की तरफ से दिशा-निर्देश भी दिए गए, जैसे दिमाग को शांत रखने के लिए अच्छा संगीत सुनाना, सोने से आधा घंटा पहले नहाना आदि वेकफिट कंपनी द्वारा की गई यह पहल नींद की कमी जैसी समस्या को उजागर करती